कोचिंग क्लास पर नशा मुक्ति व जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति,महिला सुरक्षा, सायबर अपराध संबन्धित किया जागरूक

दतिया, 15 नवंबर।पुलिस मुख्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के आदेश पालन व पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के निर्देशन में महिला थाना दतिया व सूबेदार नीलिमा गुर्जर के द्वारा मंगलवार को अभिषेक तिवारी कोचिंग क्लास (आर.एल.पी.एस. स्कूल के सामने) मे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूक किया गया।

कोचिंग संचालक अभिषेक तिवारी मय स्टाफ एवं कोचिंग क्लास के करीबन 100-150 छात्र-छात्राए उपस्थित मिले जिनको नशामुक्ति के संबंध मे नशा से होने वाले नुकशान एवं बचाव के संबंध मे जागरूक किया गया एवं उनके द्वारा पूछे गये सवालो के बारीकी से समझाकर उत्तर दिये गये तथा सायबर अपराध से डूज/डू-नोट आदि विषयक जागरूक किया गया, महिला सुरक्षा,चाइल्ड हेल्पलाईन, सायबर अपराध सबंधी हेल्पलाईन नंबरो को नोट कराया गया तथा उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर बारीकी से दिये गये।उपरोक्त आयोजन में महिला थाना इंचार्ज उनि. केहरि सिह परिहार, सूबेदार नीलिमा गुर्जर पुलिस लाईन दतिया, उनि.ऋचा दण्डोतिया, आर. अमरजीत परसैया आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.