बाल दिवस के उपलक्ष में बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

दतिया, ।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित बालिका जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वदेश ग्रामोत्थान समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई, बाल अधिकार मंच सेंमई व शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमई के संयुक्त तत्वाधान में बालिका बालकों का क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। जिसमें बालिकाओं की 2 टीम बनी जिसमें प्रथम टीम की कप्तान कुमारी साधना नामदेव दुत्तीय टीम की कप्तान कुमारी शिवानी पाल रही।

इसके बाद टॉस किया गया। शिवानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। तदोपरांत दोनों टीमों का टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसमें शिवानी की टीम ने साधना की टीम ने 32 रन और शिवानी की टीम ने 50 रन बनाकर साधना की टीम को 18 रन से हराया।टीम का मैन ऑफ द मैच सोनम पाल रही जिन्होंने चार चौकों और 9 रन बनाकर टीम को विजय का ताज दिलाया। मैच की अंपायरिंग सुरेंद्र बंशकार के द्वारा की गई।

आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की शिक्षिका ललीमंजू तिर्की, रचना, शिक्षक अशोक श्रीवास्तव, परशुराम गौतम, पीयूष राय, अशोक कुमार शाक्य, ब्रजेंद्र कुशवाहा, रामकिशोर बिलैया समिति के अध्यक्ष अंकित दांगी व सदस्य रहे, बालमंच अध्यक्ष बृजकुँवर पांचाल, रोशनी कुशवाहा, रागनी कुशवाहा, साधना नामदेव, विनोद कुशवाह, सूरज केवट आदि सदस्य सम्मिलित रहे समिति के सचिव बलवीर पांचाल विद्यालय के प्रधानाचार्य जागेश्वर भगत के द्वारा टीम को 100 रूपए नगद देकर बच्चों को खेल के प्रति रुचि जाग्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.