अपने आशीर्वाद प्रदान किया तो विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा- लाल सिंह आर्य

गोहद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए भाजपा के लिए मांगा समर्थन

भिण्ड। आगामी मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को अध्यक्ष कौन रखते हुए विधानसभा क्षेत्र गोहद के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने अपने निर्धारित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी जनसंपर्क करते हुए हर समाज के मतदाताओं के बीच पहुंचकर 17 नवंबर को होने जा रहे इस चुनावी महायज्ञ के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने एवं गोहद क्षेत्र से कमल का फूल खिलने के लिए संपर्क से समर्थन मांगते हुए देव दुर्लभ मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने जनसंपर्क के दौरान बूटी कुईया,ग्राम मोती सिंह का पूरा छीमका मैं जनसंपर्क करते हुए गांव-गांव की चौपाल पर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां को भी रखते हुए विकास के लिए भाजपा को जीतने के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं गरीबों किसने युवाओं को विकास की दिशा से जोड़ने का काम किया है मैंने अपने कार्यकाल में विधायक नहीं मंत्री नहीं जनसेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए मैं कार्य किया। 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है अगर आपने मुझे जन सेवा करने के लिए आशीर्वाद दिया तो विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा।भाजपा प्रत्याशी आर्य ने कहा की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है जनता और कार्यकर्ताओं का मानव सम्मान हमेशा अपने हृदय में स्थापित करता रहूंगा और उनके साथ हमेशा सुख और दुख में शामिल रहूंगा।

उन्होंने कहा की लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चालू की गई यह हमारी मातृशक्ति को आत्मनिर्भर विकास की दिशा से जोड़ने का कार्य किया है और कांग्रेस के कुछ लोग इसे बंद करने का षड्यंत्र रचकर महिलाओं के साथ चल और कपट की राजनीति कर रहे हैं लेकिन मैं आपसे वादा करने आया हूं ना तो योजना बंद होगी और महिलाओं के खाते में भाजपा की सरकार आते ही 1000 से बाद का ₹3000 की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी।

कांग्रेस का चुनाव भी घोषणा पत्र झूठ और चल जनता को गुमराह करने वाला -आर्य

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोहद विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी लाल सिंह आर्य ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि कांग्रेस 2023 में जो चुनाव की घोषणा पत्र लेकर आई है यह पूर्णतया झूठ और चल और कपट और जनता को गुमराह करने वाला है इसी तरह 2018 में भी किसने युवाओं महिलाओं गरीब और मजदूर अनुसूचित जाति समाज के लिए योजनाएं लेकर आए थे लेकिन एक भी घोषणा पत्र का वादा पूरा नहीं किया और जनता के साथ उन्होंने वादा खिलाफी की यह घोषणा पत्र झूठ है

भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में सबका साथ सबका विश्वास सब का विकास यह मूल मंत्र लेकर सरकार हमारी कम कर रही है हमारे कटनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जनता से किया वादा वह भारतीय जनता पार्टी ने किया पूरा अगर आपका आशीर्वाद फिर भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा तो नीचे थी जनता की जन सेवा के लिए जनता की जन सेवा के लिए सरकारी योजनाएं आपके पास पहुंचेगी और आपका शहर आपका गांव आपका वार्डविकास की दिशा से जुड़ेगा। जनसंपर्क के दौरान पार्टी प्रत्याशी आर्य ने बुजुर्ग महिलाओं के चरण स्पर्श करते हुए उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया और हर घर में उनका पुष्प हार पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर,पार्टी के सभी कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.