आजाद अध्यापक संघ का आजाद शंखनाद 23 जुलाई को संस्कृति मेरिज गार्डन भिंड में

-मुख्य अतिथि -शिल्पी शिवान प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ मप्र होगी

अटेर-भिण्ड, बस्ती ब्यूरो (विक्रम जादौन)। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आजाद अध्यापक संघ का जंगी प्रदर्शन भिंड में एतिहासिक होगा, अभी तक के आंदोलनों से यह आंदोलन पूरी तरह से जोशीला होगा, क्योंकि अब अध्यापकों एवं कर्मचारियों को आर-पार की लड़ाई एक जुटता के साथ लड़नी होगी, अभी नहीं तो कभी नहीं, की तर्ज पर कर्मचारी पूरे ताकत से उतरेगे तो उनकी निश्चित जीत होगी। क्योंकि संगठन में बहुत शक्ति होती है, बिना संगठन के कोई संगठन मजबूती प्रदान कर ही नहीं सकता। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष आजाद अध्यापक संघ शिल्पी शिवान होगी। यह प्रदर्शन रविवार को सुबह 11 बजे से संस्कृति मेरिज गार्डन भिंड में प्रारंभ होगा। इन अध्यापकों एवं कर्मचारियों की मुख्य मांग पेंशन तब वरिष्ठता जब प्रमुखता से रहेगी।

अटेर विधानसभा में अध्यापकों के हितों की मजबूत लड़ाई लड़ने का बीड़ा राकेश राजपूत ने उठा रखा है उन्होंने विधिवत सोशल मीडिया पर यह अभियान चला रखा है, इसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को भिंड आने का आहवान किया जा रहा है, इस अभियान से ऐसा लग रहा है कि यह लड़ाई कर्मचारी संगठनों द्वारा बहुत ही मजबूती के साथ लड़ी जा रही है। इन कर्मचारियों में जितनी एकता अब देखने को मिल रही है, इससे पहले कर्मचारी नेता तमाम गुृटों में बटे हुए दिखाई देते थे, किंतु अबकी बार अध्यापक एवं कर्मचारी साथी अपनी आर-पार की पुरानी पेंशन के लिए लड़ाई मजबूती से लड़ते दिख रहे है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार भिंड में 23 जुलाई को होने वाला यह आंदोलन अब तक के सबसे बडेÞ आंदोलन में शुमार होना बताया जा रहा है। यह आंदोलन वास्तव में जंगी हुआ तो निश्चित ही मध्यप्रदेश सरकार को पुरानी पेंशन को लागू करने के लिए सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.