चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को पिलाई गई चाय शीत लहरी से निजात दिलाने के लिए जीएम का प्रयास

राजीव कुमार सिंह

बहराइच। नानपारा भीषण शीत लहरी को देखते हुए चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसानों को कोई समस्या ना हो इसके लिए चीनी मिलें भी सक्रिय हो चली है। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में शीतलहरी को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद के के निर्देश पर किसानों के लिए चाय की व्यवस्था कराई गई इस दौरान चीनी मिल में गन्ना लेकर आए लगभग 400 किसानों को चाय पिलाई गई।

अलाव की व्यवस्था की गई ताकि उन्हें शीतलहरी से निजात मिल सके। चीनी मिल के जीएम शेर बहादुर यादव की तरफ से शीतलहरी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। किसानों को ठंड से निजात दिलाने के लिए मिल में अलाव की भी व्यवस्था की गई। जीएम ने बताया कि कल से किसानों के लिए कंबल की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें ठण्ड से कोई समस्या न हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.