बीसीपीएम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के औचक निरीक्षण में गायब सीएचओ कलवारी

बस्ती – बहादुरपुर विकासखंड के अंतर्गत कलवारी मुस्तकहम के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बहादुरपुर के निर्देश के अंतर्गत बीसीपीएम और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के औचक निरीक्षण में हेल्थ सेंटर कलवारी पर तैनात सीएचओ कुसुम मौर्य सेंटर पर ताला लगाकर गायब मिली।

इस सेंटर पर काफी समय से सीएचओ कुसुम मौर्य की नियुक्ति है। इनकी लापरवाही के कारण ज्यादातर सेंटर पर ताला ही लटका रहता है। जिले में इलाज की सुविधाएं पहले ही लचर बनी हुई हैं, अब सामान्य इलाज भी नहीं मिल पा रहा है।

ताला लगा होने की वजह से सेंटर पर आ रहे मरीजों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। पूछताछ में गांव के लोगों ने बताया कि हफ्ते में एक दो दिन यह सेंटर खुलता है पर यहां से आज तक हमें कोई स्वास्थ्य सेवा नहीं प्राप्त हुई है, इसके बाद भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है,ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई जरूरी हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.