सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया की और से निशुल्क आंखों की जांच और उपचार के लिए शिविर का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में आंखों के मरीजों की उपस्थिति

विक्रम सिंह

भिंड, 18 नवंबर, भिंड निशुल्क आंखों की जांच और उपचार के लिए शिविर का आयोजन, सैकड़ों की संख्या में आंखों के मरीजों की उपस्थिति हुए इस कार्यक्रम में भिंड जिले के अटेर विधानसभा में परा गांव के क्षेत्र में संचालित गंगा देवी पब्लिक स्कूल में आज निशुल्क आंखों की जांच और उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया है। जहां सैकड़ों की संख्या में आंखों के मरीजों की उपस्थिति देखने को मिल रही है। इस शिविर में मिलने वाली सुविधाएं जैसे आंखों की जांच, उपचार और मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चयनित रोगियों को चश्मा, भोजन और रहने की व्यवस्था व परिवहन सुविधा यह सभी सुविधाएं निशुल्क दी जा रही हैं।

इसी के साथ ही मरीजों से अपील की जा रही है कि ऑपरेशन के लिए चुने हुए रोगियों को अपने साथ एक जोड़ी कपड़े लाएं, सिर धोकर, दाढ़ी बना कर और नहा कर आएं, और जो लोग हृदय रोग, अस्थमा, बी.पी. व मधुमेह जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं वे अपने साथ ली जाने वाली दवाइयां व डॉक्टर के इलाज की पर्ची लाएं और सभी मरीज अपने परिचय पत्र, आधार कार्ड, की फोटो कॉपी साथ में लाना अनिवार्य है। कार्यक्रम के संचालन मंत्री अरविंद भदौरिया के बड़े भैया देवेंद्र भदौरिया के द्वारा किया जा रहा है जिसमे देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है।

आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र समस्या से जूझ रहे लोगों को स्वस्थ करना है। नेत्र शिविर में आंखों के स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की टीम लोगो के नेत्रों की जांच और उपचार कर रही है। नेत्र का उपचार कराने आ रहे लोगों के लिए पंडाल लगाकर बैठने की व्यवस्था भी की गई है। कार्यक्रम मे उपस्थित रहे तमाम गणमान्य नागरिक डॉक्टरों की टीम वरिष्ठ तमाम समाजसेवी आदि उपस्थित रहेंl

मानव सेवा ही समाज की सच्ची सेवा है डॉक्टर अरविंद सिंह भदोरिया

लोक सेवा प्रबंधन एवं सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा कि मानव सेवा ही व्यक्ति की सचिव सेवा है जो सच्चे भाव के साथ सेवा करते हैं ईश्वर उनकी आवाज सुनते हैं आंखों में रोशनी देना और उनका सफल ऑपरेशन करवाना यह मेरी प्राथमिकता है हर वर्ष लोगों के ऑपरेशन करा कर उनकी आंखों में रोशनी प्रदान की जाती है जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर ही सफल ऑपरेशन किए जाते हैं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.