बाघ संरक्षित क्षेत्र से शिकार करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

कृष्णा पाण्डेय

मिहींपुरवा/बहराईच,  17 नवम्बर,  प्रभागीय वन अधिकारी कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग बहराइच आकाश दीप बघावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में गश्ती दल द्वारा 16/ 11/में 2022 की प्रातः लगभग 8:30 मुन्ना पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम राम नगर मंझरा पूरब थाना तिकुनिया जनपद खीरी को एक आदत जाल व जीवित मछलियां के साथ कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत मंझरा बीट बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर जलीय जीवों का शिकार करते हुए मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

दिनांक 16/ 11/ 2022 को माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वन दरोगा लवलेश कुमार श्रीवास्तव चौकीदार भवानी दैनिक वाचर अवधेश शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.