चाइल्डलाइन दोस्ती रथ यात्रा

भिण्ड, 17 नवम्बर, गुरुवार को चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर भिण्ड शहर में रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय श्री सुनील कृष्ण दण्डोतिया जी, श्री सौरव दुबे जिला विधिक सेवा अधिकारी एव भिंड सी.एस.पी. निशा रेड्डी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद मावई, SJPU प्रभारी आर. एन.सुमन योगेश बब्बर विशेष पुलिस इकाई, मनीष झा लेबर इंस्पेक्टर श्रम विभाग सभी ने अपने कार्यालय भवन से श्रसंयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर दोस्ती रथ प्रस्थान किया।

इस अवसर पर श्री सौरव दुबे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। दोस्ती रथ न्यायालय प्रांगण से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुॅचा। वहाॅ से बाय पास रोड होते हुए सिटी कोतवाली इंद्रागांधी चौराहा होते हुए रथ जिला पंचायत पहुंचा वहा परेड चौराहा होते हुए जिला चिकित्सालय, नगर पालिका , बस स्टेंड गौरी रोड से निकलकर एस.पी ऑफिस पर रथ यात्रा का समापन किया गया चाइल्डलाइन से दोस्ती रथ यात्रा का एक मात्र उद्देश्य यह है कि देश सभी बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्राप्त हो।

उनके लिये बने नियम एवं कानून का विधिवत पालन हो। यदि किसी बालक को संकट में देखें तो उसकी देख भाल एवं सुरक्षा हेतु चाइल्डलाइन के राष्ट्रीय टोल फ्री नं0 1098 पर सूचना प्रदान कर बच्चों का पुनर्वास करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। एवं नीलकमल सिंह भदौरिया ने रथ यात्रा माईकिग एनाउसमेन्ट के माध्यम से 1098 चाइल्डहेल्प लाइन के बारे मे सभी को अवगत कराया गया एवं पेम्पलेट वितरण भी किया गया कार्यक्रम में चाइल्डलाइन टीम के सदस्य श्रीमती अन्नू तोमर, अनमोल चतुर्वेदी, अजब सिंह , आकाश, उपेंद व्यास नीलकमल सिंह, आदि के सहयोग से रथ यात्रा निकाली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.