भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

नौनिहाल ही देश का भविष्य- सुधीर कुमार शाखा प्रबंधक

कृष्णा पाण्डेय,

कैसरगंज,  17 नवम्बर, कैसरगंज स्थानीय हुकुम सिंह इंटर कॉलेज में भारतीय जीवन बीमा निगम सैटेलाइट कार्यालय कैसरगंज के तत्वाधान में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया । कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षा विभाग नोडल अधिकारी कैसरगंज वी.पी.सिंह व संयोजन शिक्षक व बीमा अभिकर्ता एस.के. सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम अत्यंत अल्प आय के मेधावी छात्रों के लिए एलआईसी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम अवार्ड प्रतिवर्ष आयोजित करती है जिसमें जिसमें मेधावी छात्रों को 3 वर्ष तक लगातार शिक्षा के लिए एलआईसी नगद धनराशि की माध्यम से दुर्बल आय वर्ग के छात्रों की सहायता अध्ययन हेतु सहायता करती है।

उन्होंने कहा कि लगभग 7 दशक के अधिक समय से भारतीय जीवन बीमा निगम भारतीय नागरिकों के बीच उनकी सुरक्षा व संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों को साथ सदैव सहायता के लिए तत्पर रहती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति विद्यालय प्रबंधक विश्वपाल सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया, पूर्व प्रधानाचार्य तेज नारायण आदि ने भी संबोधित भारतीय जीवन बीमा निगम के सराहनीय सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुए छात्रों को शिक्षा प्रेरक जानकारियां दी।

उक्त कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा दर्जनों छात्रों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य अखिलेंद्र चौधरी, प्रवक्ता ध्रुव राज सिंह, राम शंकर सरोज, लाल बहोरन मौर्या, रंजीत वर्मा, नीलेन्द्र विक्रम सिंह, अवलोक कुमार सरोज एलआईसी अभिकर्ता, कुलदीप सिंह, शिक्षक मोहम्मद हारुन, सुरेंद्र कुमार, महेन्द्र सिंह, अरस्तु, लवकुश यादव, अरविन्द कुमार, भीम सिंह, श्याम सिंह, शिक्षिका रीता सिंह, विन्दू, डॉ. बबिता रानी श्रीवास्तव, डा.लतिका सिंह, डॉ. शकुन्तला सिंह, वन्दना त्रिवेदी, व्यवसायिक शिक्षक ‌ कमलेश कुमार सिंह, नृपेन्द्र प्रताप सिंह, वित्तविहीन शिक्षक मनोज कुमार वर्मा, बुधराज सिंह, अजय कुमार ओझा, भरतजी अवस्थी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष कुमार मंजुलम मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पाठक, अनिल कुमार आदि सहित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.