हजरत गुलजार साह बाबा का वार्षिक उर्स 9 दिसंबर से प्रारंभ

उर्स कमेटी की बैठक आयोजित, दो दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा,

दतिया। हजरत गुलजार शाह बाबा का वार्षिक उर्स कार्यक्रम कमेटी की बैठक हजरत गुलजार शाह मजार पर मंगलवार की शाम आयोजित की गई जिसमें कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं एडवोकेट गिरिराज शुक्ला उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट ठाकुरदास सिंह एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा उपस्थित रहे।वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक दांगी वगदा ने बताया 9 दिसंबर 2022 को परंपरागत तरीके से चीनी वाले वावा से गागर और चादर उठेगी जो शहर का भ्रमण करते हुए चीनी वाले बाबा से उठकर आस्तान-आलिया पहुंचेगी जहां बाबा की मजार पर चादर पोशी की जाएगी एवं चादर पोशी धूमधाम से एवं डीजे गाजे बाजे की धुन पर शहर से निकाली जाएगी।

इसके पश्चात 10 दिसंबर को किला चौक मैदान पर शानदार जवाबी कव्वाली मुकाबला आयोजित किया जाएगा जिसमें बाहर से आने वाले हैं कव्वाल अपने शानदार कव्वालियों की प्रस्तुति देंगे जिस पर बैठक में उपस्थित सभी कमेटी के हजरात एवं सदस्यों द्वारा तमाम निर्णय पर सहमति दर्ज कराई गई और दो दिवसीय कार्यक्रम कमेटी द्वारा मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में कोर कमेटी के अध्यक्ष गिर्राज शरण शुक्ला, एडवोकेट ठाकुरदास सिंह,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा रज्जन खान, मासूम अली, सिकंदर मंसूरी, निसार मिर्जा, इकबाल मिर्जा, संजीव दांगी, वसीम अली शाह, शंकर दीक्षित, प्रवीण कुमार शर्मा,शेरखान, मोहम्मद इशाक खान, सादिक खान, चंद्रप्रकाश, दिनेश केसवानी, सलमान राइन, आदि लोग उपस्थित रहे उल्लेखनीय है कि हजरत गुलजार शाह बाबा का सालाना उर्स काफी कुछ वर्षों से आयोजित नहीं हो पा रहा था, जिसके पश्चात वर्तमान समय में सक्रिय हजरत गुलजार शाह उर्स कमेटी ने मंगलवार को तमाम हजरात एवं साथियों के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जिसमें सालाना उर्स मनाए जाने की परंपरा को कायम रखते हुए धूमधाम से इस बार और से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.