शहर में 33 लाख 60 हजार की लागत से बनेंगी विभिन्न सड़कें

– विधायक संजीव सिंह ने भूमिपूजन कर निर्माण कार्य कराया शुभारंभ

विक्रम सिंह जादौन

भिण्ड, 13 नवंबर, रविवार को सदर विधायक संजीव सिंह संजू ने शहर में 33 लाख 60 हजार की लागत से विभिन्न सड़कों का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य शुभारंभ कराया। अभी तक ये सड़कें पक्के मार्ग से वंचित थी जिनकी कई वर्षों से वार्ड वासियों द्वारा मांग चली आ रही थी। वार्ड वासियों की मांग पूरी करते हुए वार्ड क्रमांक 19 राधा कॉलोनी में सीसी रोड एवं नाली निर्माण, शाहबुद्दीन खॉन से विश्वनाथ सिंह एवं यूसुफ खांन से रमेश भदौरिया वाली गली नं.01, सूर्य प्रकाश वाली गली नं.02, लला सिकरवार से करन भदौरिया वाली गली, रिषी पंडित के मकान से मुख्य मार्ग तक इन सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।

इस अवसर पर सदर विधायक संजीव सिंह संजू ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में शहर में सड़कों का जाल बिछा दिया है सर्वप्रथम मैंने उन सड़कों का निर्माण कराया जिन पर आवागमन सबसे अधिक रहता था और वे वर्षों से कच्ची व ऊबड़-खाबड़ थी। इसके बाद छोटी-छोटी गलियां को चिन्हांकित किया। भिण्ड शहर का ह्रदय स्थल गौरी सरोवर रोड़ जिसका डामरीकरण कर सुव्यवस्थित कराया। जल्द ही यहां एलईडी लाइट लगवाकर इसकी भव्यता बढ़ा दी जायेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में नगरपालिका विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, पार्षद मनोज सिंह राजावत, पार्षद सौरभ राजावत, पार्षद बड़े सिंह, संजीव कुशवाह, नग्गी खलीफा, खेरे कुर्रेशी, मुकेश सिंह भदौरिया रज्जनसिंह तोमर, राजेश सिंह कुशवाह, महेश सिंह चौधरी, गजेन्द्र सिंह भदौरिया, रवि तोमर, कल्ले खॉ बादशाह खॉन, साबिर खॉन, मंगल कुर्रेशी, श्रीमती रामकुंअर, श्रीमती सकूरन केशव नामदेव सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.