मध्य प्रदेश के किसानों को सस्ता बीच और कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेरी होगी पहली प्राथमिकता : डॉ राजकुमार कुशवाहा

शासकीय जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई जाएगी

मध्य प्रदेश बीज फार्म विकास निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ने विभागीय अधिकारियों को किया निर्देशित

विक्रम जादौन

भिण्ड , 31 दिसम्बर, मध्य प्रदेश बीज फार्म विकास निगम के नवनियुक्त उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह कुशवाह ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के प्रति संवेदनशील हैं किसानों को सस्ता से सस्ता बीच कैसे हम दिला पाए इसके लिए निगम अच्छा अच्छा कार्य कर मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार हम आगे बढ़ें यह मेरी पहली प्राथमिकता है | किसान के खेत में अगर सस्ता बीच पहुंचेगा तो और वह आत्मनिर्भर कि हिसाब से जुड़ेगा यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है क्योंकि यह देश कृषि प्रधान देश है और सभी बीच अच्छी क्वालिटी के साथ किसानों को मिले यह मुख्यमंत्री की मंशा है |

हम सब को मिलकर इस कार्य में एकजुट होकर लगना पड़ेगा और तभी हम किसानों को सस्ता भी चला पाएंगे l उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण अंचलों में बीज विकास निगम की सरकारी जमीन पर जिन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया है उसको भी हम मुक्त करवाएंगे जिस की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके l

डॉक्टर कुशवाहा ने कहा की बीज विकास निगम के माध्यम से किसानों को सर्व सुविधाएं बीज के क्षेत्र में दिलाई जाएंगे ताकि उन्हें कोई कठिनाइयां ना हो और उन्हें आसानी से बीज उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश के सभी जिलों बीज विकास निगम के निगम कार्यालयों का निरीक्षण कर अवस्थाएं और और बीज की उपलब्धता पर चर्चा करेंगे l डॉक्टर कुशवाह ने कहा कि प्रदेश से किसान बीज के लिए बीच के लिए इधर-उधर भटकते हैं, अब कोई परेशानी नहीं होगी | बीज की गुणवत्ता पर विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित कर बीज वितरण में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो इसके लिए विशेष रुप से ध्यान दिया जाए l

Leave A Reply

Your email address will not be published.