एक सप्ताह में प्रशिक्षण प्रारम्भ करें प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियां: डीएम

बाबू खान

बहराइच 29 जून। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है कि अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए कौशल में दक्ष कर अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जाय। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कौशल विकास की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने जनपद के प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सी प्रत्येक दशा में 05 जुलाई 2022 तक प्रशिक्षण केन्द्र संचालन की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए प्रशिक्षण प्रदान कराना सुनिश्चित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के युवाओं में स्किल डेवलपमेन्ट में प्रशिक्षण संस्थाओं की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए कौशल विकास से सम्बन्धित सभी स्टेक होल्डर्स बेहतर समन्वय के साथ पूर्व की भांति कड़ी मेहनत व परिश्रम से कौशल विकास की गति को प्रदान करने में अपना सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की उदासीनता व लापरवाही अक्षम्य होगी। सभी प्रशिक्षण एजेन्सी शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्रवाई अविलम्ब शुरू करा दें। प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये गये कि अपने स्तर से प्रशिक्षण केन्द्रवार सुचारू संचालन की गहन समीक्षा करते रहे। साथ ही जिस केन्द्र पर कमियां पायी जाय उसे तत्काल दूर कराते हुए केन्द्र को शासन के मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित कराये। इसके अलावा जो एजेन्सी मानक के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान करने में अक्षम हो उसके खिलाफ शासन से पत्राचार कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराये। शिक्षित बेरोजगारों को ऐसे ट्रेडों मंे प्रशिक्षण प्रदान किया जाय जिसमें समायोजन की काफी सम्भावनाएं हो। विशेषकर स्थानीय मांग के अनुसार ट्रेड़ों का चयन कर प्रशिक्षण प्रदान कराये। ताकि अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार की सुविधा मुहैया हो सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सियों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.