उदयपुर घटनाः मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

नयी दिल्ली, 29 जून, मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद ने उदयपुर में हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। मर्कजी जमीअत अहले हदीस हिंद के अध्यक्ष मौलाना असगर इमाम महदी सलफी ने उदयपुर की घटना को अत्यंत अफसोसजनक और दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य कहा और घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि युवक की हत्या के पीछे जो भी कारण हों, इसे सही करार नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, “ किसी भी अपराधी को उसके अपराध के लिए सजा देने की जिम्मेदारी प्रशासन और न्यायपालिका की है और किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ”

श्री सलफी ने कहा कि पैंगबर मोहम्मद अपने जीवन काल में अपने बड़े से बड़े दुश्मन से भी आदर और अच्छे व्यवहार से पेश आए। उन्होंने कहा कि पैंगबर मोहम्मद ने कभी भी किसी के साथ जोर जबरदस्ती नहीं की। उन्होंने लोगों से अपने भावना पर नियंत्रण रखने, किसी भी उत्तेजना से बचने और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सरकार से कहा, “ घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ” इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.