अटेर की चौपट कानून व्यवस्था दुरस्त करो : सपा

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विक्रम सिंह जादौन
मध्यप्रदेश, 21 जून,  सपा नेता पूर्व अटेर विधानसभा प्रत्याशी बीके बौहरे ने अटेर की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अटेर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा के पिछले दिनों अटेर नगर में पुलिस थाने के बिलकुल बगल में स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं की दो दुकानों में एक ही रात्रि में लाखों रुपए मूल्य की हुई चोरी की वारदात को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा ना होने से अटेर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है साथ ही दो अलग-अलग दुकानों में हुई चोरी के दुकान पीड़ितों की अलग-अलग एफआईआर के स्थान पर एक ही एफआईआर किए जाने की पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए मांग की है के पहले अटेर की बदहाल एवं चौपट कानून व्यवस्था को दुरस्त करो।

तदुपरांत उपरोक्त घटित हुई चोरी की घटना सहित पूर्व में घटित अन्य तमाम अंधी वारदातों का भी अति शीघ्र पर्दाफाश किया जावे। उक्त घटित हुई गंभीर घटनाओं का शीध्र खुलासा ना होने की स्थिति में अटेर पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विशाल जन आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर शिव कुमार दीक्षित इंदल सिंह यादव संजय पुरोहित राकेश यादव देवाला प्रभास जैन जाकिर हुसैन चोरी दुकानदार राजू सोनी एवं अजय सोनी महेश सिंह यादव भोगीराम पुरवंशी राहुल जैन वीरेंद्र सिंह यादव मनोज जैन कल्लू खान कमलेश पलिया महेंद्र जाटव अवनीश यादव महेश सोनी बाल किशोर मिश्रा विमल जैन गवर्नर पुरवंशी सरदार खान अरविंद सोनी जुग्गन खान अशोक सिंह यादव राधा मुकुंद पुरोहित केशव सिंह यादव राजू सोनी रामदास सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.