लुहान्स्क में गैस पाइपलाइन विस्फोट, पीड़ितों की कोई जानकारी नहीं

लुहान्सक, 18 जून,  यूक्रेन में लुहान्स्क के मध्य में एक गैस पाइपलाइन में विस्फोट होने के बाद वहां भीषण आग लग गई। लुगांस्कगाज़ राज्य उद्यम ने शुक्रवार यह जानकारी दी। गैस पाइपलाइन विस्फोट में अभी तक किसी हताहत की कोई सूचना नहीं है। लुगांस्कगाज़ ने कहा, “कल रात को 452 मिमी व्यास वाली मध्यम दबाव वाली गैस पाइपलाइन में अचानक से एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गयी। घटना के बाद 20 आवासीय भवनों और 21 सांप्रदायिक सुविधा केन्द्रों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप काट दी गयी।
.
कंपनी के मुताबिक आग पर आज सुबह स्थानीय समयानुसार छह बजकर 30 मिनट पर काबू पा लिया गया और लुगांस्कगाज़ ने तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद ही गैस की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। लुगांस्कगाज़ ने कहा कि घटना स्थल पर विधि प्रवर्तन अधिकारी काम कर रहे हैं। गैस पाइपलाइन में विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.