पचोखरा युवा महापंचायत ने नेताओ को दिया 15 दिन का अल्टिमेटम,पावई मंदिर की सड़क डाले

 ,हाईवे पर सरकार खोले मौन

भिंड, अटेर के ग्राम पचोखरा में कल शाम विशाल युवा महा पंचायत की गई ,जिसमे समाज सेवी भूतपूर्व सैनिक,पत्रकार, रिटायर शिक्षक,जय मां पावई वाली भक्त मंडल के युवा नौजवान, ग्वालियर भिंड हाईवे बनाओ जन अभियान से जुड़े नौजवान शामिलहुए प्रेस को जारी विज्ञप्ति में समाज सेवी भूतपूर्व सैनिक सुनील फौजी ने बताया की सभी युवाओं ने ग्वालियर भिंड हाईवे पर सरकार स्थति स्पष्ट करने,तथा पावई माता मंदिर की 500 मीटर की सड़क डालने के लिए स्थानीय नेताओं सरकार को 15 दिन का समय दिया है

15 दिन बाद 19 सितंबर के बाद सत्ता या बिपछ के नेताओ को गांव गांव नौजवानो के बहिष्कार का फैसला करना पड़ सकता है,इस अवसर पर पंचायत को इंडियन वेटर्न आर्गनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर ,रिटायर्ड सूबेदार मेजर शिवबहादुर सिंह भदौरिया, जयदीप फौजी सरकार,राजीव दीक्षित जी,रविकांत पराशर ,आचार्य देवेंद्र जी आदि ने संबोधित किया मंच संचालन हिरेंद्र प्रताप सिंह पुर ने किया ।सुनील फौजी ने बताया कल महापुर में भी युवाओं ने मंत्री अरबिंद भदोरिया जी को दिए आवेदन में कहा था हमारे महापुर के दस लोग खत्म हो गए आपसे ग्वालियर भिंड हाईवे के लिए भीख मांगते हैं,दुर्भाग्य है लोकतंत्र में जनता को ऐसे शब्द उपयोग करने पड़ रहे हैं,सुनील फौजी नेकहा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर 15 दिन के अंदर पावई माता मंदिर 500 मीटर की रोड डालने तथा ग्वालियर भिंड हाईवे पर अपनी स्थति बताए की टोल कंपनियों का दबाव है या कुछ और कारण सरकार को जनता को ज़बाब देना होगा अन्यथा गांव गांव युवा 19 सितंबर के बाद नेताओ का बहिष्कार करना शुरू करेंगे,आज की महा पंचायत में में आए नौजवानो को रिटायर शिक्षक रविताराम शर्मा ने सभी अगुंतको को पावई माता की मूर्ति भेंट की।इस अवसर पर महेश शर्मा पचोखरा,मोनू गुर्जर ,गौरव शर्मा,नकुल गुर्जर, हरेंद्र सरपंच,धर्मवीर सिंह महापुर,गोलू गुर्जरबाघेड़ी कल्लू भदौरिया,रामबरन सिंह,संतोष थापक कनौआपुरा,सोनू बघेल,टाइगर गुर्जर,सहित कई युवा शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.