सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिह भदौरिया का 3 सितम्बर से 5 सितम्बर तक का भिण्ड जिले का दौरा कार्यक्रम

भिण्ड 01 सितम्बर सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 3 सितम्बर से 5 सितम्बर 2023 तक तीन दिवसीय प्रवास के दौरान अटेर क्षेत्र के ग्रामो में लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया 2 सितम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 7 बजे भिण्ड आएंगे एवं रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगें

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का 3 सितम्बर का कार्यक्रम

सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया 3 सितम्बर 2023 को प्रातः10 बजे ग्राम खुर्द में खुर्द से बरोही पहुंच मार्ग (लं. 5.60 किमी लागत 443.69 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम एवं जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खुर्द में नलजल योजना ( लागत 259.21 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम, प्रातः 11.30 बजे ग्राम महापुर में ग्राम महापुर प्रधानमंत्री मार्ग से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच मार्ग (लं. 3.10 किमी लागत 214.23 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे ग्राम देहरा में देहरा से बगुलरी पहुंच मार्ग (लं. 3.6 किमी लागत 331.10 लाख)  का भूमिपूजन कार्यक्रम, दोपहर 2 बजे ग्राम जमसारा में जमसारा नहर मार्ग से विण्डवा (मघारा) की पुलिया पहुंच मार्ग (लं. 2.85 किमी लागत 261.25 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम एवं जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमसारा में नलजल योजना (लागत 153.25 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे ग्राम कदौरा में भिण्ड-अटेर-पोरसा मार्ग पर ग्राम कदौरा मुख्य मार्ग हरिजनों का पुरा (अनुसूचित जाति बस्ती) पहुंच मार्ग (लं.1.40 किमी लागत 131.69 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम एवं जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कदौरा में नलजल योजना (लागत 97.48 लाख) का भूमिपूजन करेंगे।

   सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का 4 सितम्बर का कार्यक्रम

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 4 सितम्बर 2023 को प्रातः10 बजे ग्राम कुरथरा में उप स्वास्थ्य केन्द्र कुरथरा के भवन एवं स्टाफ आवास (लागत 49.14 लाख) का लोकार्पण कार्यक्रम, प्रातः11.30 बजे ग्राम सकराया में सकराया से रानी विरगवां पहुंच मार्ग (लं.4.90 किमी लागत 644.27 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम, दोपहर 1 बजे ग्राम बडेपुरा में बडेपुरा से सिद्व बाबा मंदिर पहुंच मार्ग (लं.3.10 किमी लागत 326.9440 लाख ) का भूमिपूजन कार्यक्रम, दोपहर 2 बजे ग्राम सपाड में उप स्वास्थ्य केन्द्र सपाड के भवन एवं स्टाफ आवास (लागत 49.14 लाख) का लोकार्पण कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे ग्राम रमा में रमा से दक्षिणी माता मंदिर पहुंच मार्ग (लं.1.10 किमी लागत 87.15 लाख) का भूमिपूजन करेंगे।

सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का 5 सितम्बर का कार्यक्रम

इसी प्रकार सहकारिता मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया 5 सितम्बर 2023 को प्रातः11.30 बजे वेयर हाउस (सहकारी समिति का नवनिर्मित भवन) प्रतापपुरा में श्रीवास (सेन) समाज का सम्मेलन कार्यक्रम में, दोपहर 2 बजे बहरायपुरा में बहरायपुरा से सांकरी पहुंच मार्ग (लं.4.90 किमी लागत 644.27 लाख) का भूमिपूजन कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे ग्राम गोहरा में ग्राम गोयरा से सीसिया हनुमान जी मंदिर पहुंच मार्ग (लं. 4.90 किमी लागत 644.27 लाख ) का भूमिपूजन कार्यक्रम, अपरान्ह 4 बजे ग्राम सराया/ज्ञानपुरा में जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराया में नलजल योजना (लागत 153.25 लाख ) का भूमिपूजन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.