देवी संध्या जी की भागवत कथा 9 अगस्त से करहल में होगी

करहल मैनपुरी-

भिंड, बस्ती ब्यूरो, विक्रम जादौन । आगामी 9 अगस्त से मां सिद्धधाम अन्नपूर्णा लाडली सरकार आश्रम मध्य प्रदेश से जुड़ी सुप्रसिद्ध भागवताचार्य देवी संध्या जी की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला परिसर करहल, मैनपुरी में आयोजित किया जा रहा है*
बैठक में प्रमुख रूप से वयोवृद्ध अशोक कुमार मुन्ना राधा मोहन वर्मा सुशील कुमार वर्मा सूरजपाल वर्मा अनिल वर्मा बंटी तिलक सिंह तोमर नरेश चंद्र वर्मा पूर्व सभासद दिलीप कुमार वर्मा विनोद चंदेल राजेन्द सिंह वर्मा पूर्व सभासद हाकिम सिंह गौर अरविंद वर्मा सर्वेश कुमार वर्मा आनंद वर्मा संजीव वर्मा अशोक कुमार वर्मा प्रदीप कुमार वर्मा विष्णु वर्मा मनोज भदौरिया नितिन वर्मा अंबरीश वर्मा राम किशोरी लाल वर्मा आलोक सोनी मुकेश वर्मा कौशलेंद्र सोलंकी अजय वर्मा बबलू वर्मा कल्लू दाल मशीन वाले मनोज वर्मा टिंकू सुनील वर्मा ओन्हा वाले संजीव गौर अंकुर सौऋषिया अबध किशोर किरण पवार हिमांशु वर्मा नीतेश वर्मा धीरेंद्र वर्मा गौरव किशोर अध्यापक सनी वर्मा अंशुल वर्मा आदि तमाम लोग बैठक में मौजूद रहे* कथा व्यास -देवी संध्या जी भागवताचार्य की संगीतमय श्रीमद भागवत कथा 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक करहल जिला मैनपुरी में होगी। देवी संध्या जी की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की जानकारी रामनरेश जी महाराज द्वारा दी गई, कथा का आयोजन एवं व्यवस्थापक सभी भक्तजन विधूना एवं अंचल के सभी क्षेत्रवासी रहेगे। मां अन्नपूर्णा लाडली सरकार, बाबा भोलेनाथ की कृपा एवं प्रेरणा से करहल, मैनपुरी उप्र में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा यह दिव्य महोत्सव होने जा रहा है। श्रीमद भागवत भगवान की कृपा के सानिध्य में जन-जन के हृदय में भगवत भाव का प्रसारण हो ऐसी मंगल कामना के साथ समस्त धर्मानुरागी भक्तजन करहल को पावन आमंत्रण है। कथा में पारीक्षित मां अन्नपूर्णा लाड़ली सरकार, बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा से होने जा रही है। कथा स्थल करहल, मैनपुरी उत्तर प्रदेश है।

चंबल की माटी मध्यप्रदेश में देवी जी की कथा की धूम चहु ओर मची हुई है, इसी के अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश में भक्तजन भागवत कथा का कार्यक्रम ले रहे है, तथा इसमें देवी जी के सभी भक्तजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। वास्तव में यह कथा चंबल अंचल के वासियों के लिए गौरव की बात है। विगत माह पूर्व देवी संध्याजी की रामकथा हिमाचल प्रदेश में हुई उस कथा में सभी भक्तजनों ने रामकथा का आनंद लिया था। खेरी धाम, अंब हिमाचल प्रदेश में यह कथा वास्तव में बेमिशाल रही। इस कथा के बाद देवी जी की कथा का विस्तार दिन प्रतिदिन हो रहा है एवं कथा सुनने वाले भक्तजनों में इजाफा हुआ।
देवी संध्या जी की मधुर वाणी को भक्तगण 9 अगस्त से 15 अगस्त तक करहल मैनपुरी में होगी। उक्त जानकारी पत्रकार रामकिशोर वर्मा करहल मैनपुरी ने देते हुये बताया नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने धर्म प्रेमियों ने फूल मालाएं पटका भेंटकर देवी जी का अभूतपूर्व स्वागत किया।क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तमाम बंधुओं ने प्रख्यात विदुषी परम संत देवी संध्या जी से धर्म चर्चा भागवत कथा जैसे आयोजन करहल में भी करने का रखा प्रस्ताव। क्षत्रिय स्वर्णकार समाज करहल के खासे आग्रह एवं मनुहार पर प्रख्यात विदुषी परम संत देवी संध्या जी ने श्री भागवत कथा का स्वीकार किया प्रस्ताव। अगस्त माह में भागवत कथा करने का हुआ निर्णय /क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला पहुंची मनोकामना सिद्ध स्थल हनुमान जी के मंदिर पर रखा गया श्रीफल। लाडली सरकार आश्रम से जुड़ी भगबताचार्य देवी संध्या जी की कथा हेतु सहमति मिलने से भगवत प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष सुबोध कुमार सर्राफ पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सराफ सभासद सर्वेश कुमार कल्लू दिलीप कुमार वर्मा प्रदीप वर्मा लालू सर्राफ विष्णु वर्मा आलोक सोनी संजीव गौर रामकिशोर वर्मा सूरजपाल वर्मा श्रीमती मुन्नी देवी वर्मा कल्लू दाल वाले आदि तमाम लोगों ने स्वागत किया है। विगत दिवस देवी संध्या जी की भागवत कथा 29 जुलाई से 4 अगस्त परिणय होटल, विधूना, औरैया में सम्पन्न हुई उसमें हजारों की संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.