सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत देकर लोकतंत्र को कुचलने वालों पर कसी नकेल -डा. भारद्वाज

भिण्ड। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को सजा पर रोक लगाया जाना भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत का आधार है। साथ ही संविधान और लोकतंत्र को कुचलने वालों पर नकेल कसने का भी काम किया है, ये बात आज अपने मीडिया कार्यालय से राहुल गांधी को सजा से राहत मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता डा. अनिल भारद्वाज ने पत्रकारों को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही। श्री भारद्वाज ने कहा माननीय न्यालय के फैसले से लोकतंत्र और संविधान की जीत पर मुहर लगाई गई है।

उन्होंने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश ये सिद्ध करता है देश में एक हिटलर वादी सरकार के द्वारा लोकतंत्र का चीरहरण का प्रयास किया गया था जो विफल साबित हुआ। काग्रेस प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी देश के युवाओं की सर्वमान्य आवाज है। जो जनहित और ज्वलंत मुद्दों पर देश की आवाज बनकर सामने आए थे । संसद में उनकी आक्रमता और सवालों से घबराकर षडयंत्र पूर्वक उनकी न सिर्फ संसद सदस्यता समाप्त की गई बल्कि दो साल की सजा दिलवाकर उनके चुनाव लडनें पर भी सांसद में आने से रोकने का षडयंत्र भी किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.