4 जुलाई को आंदोलनकारी जिलाधीश महोदय से मिलेंगे

-धरना तीसरे दिन भी जारी रहा

भिंड, बस्ती ब्यूरो। लोकस्वास्थ्य यात्रिक विभाग में एरियर भुगतान की मांग एवं एक पद पर कर्मचारियों को तीन तीन वेतन दिए जा रहे हैं जिसे अभिलंब समाप्त कर एक पद एक वेतनमान लागू किया जाए कर्मचारियों को महा की 5 तारीख तक वेतन एरियर भुगतान में देरी का मुख्य कारण वीर सिंह द्वारा क्लर्क का कार्य कराया जा रहा है उनकी नियुक्ति अन्य जगह है आज धरना लोकतांत्रिक तरीके से तीसरे दिन जारी रहा आज धरने की अध्यक्षता पूनम तोमर ने की आंदोलनकारी कर्मचारियों ने आज निर्णय लिया है कि एक तरफ अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा तो दूसरी तरफ अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है 4 जुलाई को दोपहर,1बजे भिण्ड जिलाधीश महोदय का स्वागत कर क्षापन देकरअपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया।

आज तीसरे दिन धरने पर सीटू जिला उपाध्यक्ष अशोक शर्मा सुमेर जैन पूनम तोमर रामकिशोर शर्मा रामप्रकाश वाल्मीकि संतोष श्रीवास्तव रामधनी छोटे जैन आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.