समाधान आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार

भिण्ड, बस्ती ब्यूरो। समाज के निर्धन तथा वंचित वर्गों को सुलभ एवं समुचित तरीके से त्वरित न्याय दिलाने तथा ‘‘न्याय सभी के लिए’’ संकल्प को आगे बढ़ाते हुए न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायमूर्ति म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं सह-अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर द्वारा ‘‘समाधान आपके द्वार’’ अभियान का आरंभ किया गया है। इस संकल्प को आगे ले जाने तथा अभियान की अधिकतम सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड पूर्णतः वचनबद्ध है। जिसके क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं सचिव के मार्गदर्शन में प्रचार-प्रसार अभियान का वृहद स्तर पर निरंतर आयोजन किया जा रहा है।
22 जुलाई, 2023 को आयोजित होने वाले ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना शिविर की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने हेतु जिला मुख्यालय भिण्ड एवं तहसील लहार, गोहद एवं मेहगांव में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके क्रम में भिण्ड शहर में लोगों को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के बारे में जानकारी दी जाकर, पैम्पलेट्स वितरित किए गए तथा पैरालीगल वॉलेंटियर्स शैलेंद्र परमार मनोज श्रीवास के माध्यम से जिला भिण्ड के शहर एवं दूरस्थ अंचलों में निवासरत आमजनों को ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना का मूल उद्देश्य व लाभों के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई, पैम्पलेट्स आदि वितरित किए गए, साथ ही उन्हें अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.