आबादी क्षेत्र में अज्ञात जंगली जानवर का आतंक जारी

2 हफ्ते में तीन पालतू मवेशियों को बनाया निवाला

सुजौली रेंज व कतर्निया रेंज के आनंदनगर गाँव का मामला

कृष्णा पाण्डेय

सुजौली, कतर्नियाघाट कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक जारी है जंगली जानवर लगातार आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं इस दौरान अज्ञात जंगली जानवर में पिछले 2 हफ्तों में 3 पालतू मवेशियों को निवाला बना लिया है वही लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं ।

सुजौली रेंज व कतरनिया रेंज के पास में बसे आनंद नगर गांव में लाल मोहर के घर से अज्ञात जंगली जानवर ने घर के अंदर घुस कर बछड़े को निवाला बना लिया। लगातार हो रहे जंगली जानवर के हमले से ग्रामवासी परेशान है मौके पर सूचना सुजौली रेंज व कतर्नियाघाट रेंज के कर्मचारियों को दी गई है मौके पर सुजौली रेंज के वन दरोगा अनिल कुमार पटेल पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक भी किया!

Leave A Reply

Your email address will not be published.