डीएम व एसपी ने किया परसेण्डी गौशाला का निरीक्षण

बाबू खान

बहराइच 24 नवम्बर। विगत 30 अगस्त 2022 को जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा तहसील कैसरगंज अन्तर्गत अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसेण्डी का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए संरक्षित गोवंशों को छाया उपलब्ध कराने हेतु पाकड़ प्रजाति़ के पौध रोपित कराएं जाने के निर्देश दिए गए थे। श्री पाठक द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ गौशाला का निरीक्षण किया।

गौशाला के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहॉ पर संरक्षित गोवंशों के लिए पीपल, बरगद एवं पाकड़ आदि प्रजाति के पौध रोपित किए गए हैं। रोपित किए पौधों की ग्रोथ बहुत अच्छी पायी गई। वर्षा ऋतु में रोपित किए गए पौधों की लम्बाई लगभग 6 से 7 फिट के बीच है। डीएम ने गौशाला की चरागाह में नैपियर घास के खेत का भी निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। गौशाला में हरा चारा, भूसा, स्वच्छ पानी एवं साफ-सफाई का स्तर अच्छा पाए जाने पर डीएम व एसपी ने प्रधान व सचिव के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसपी ने हरा चारा, फल, गुड व चना खिलाकर गोवंशों की गोसेवा की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कैसरगंज डॉ महेन्द्र कुमार सचान व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.