डीएम व एसपी के मन को भायी मिड-डे-मील में बनी दाल

बाबू खान

बहराइच 24 नवम्बर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ पठन पाठन की गुणवत्ता, स्कूल की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय परसेण्डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को मीनू के अनुसार दाल-रोटी परोसी गई है। डीएम व एसपी ने रसोई घर का निरीक्षण करते हुए स्वयं भी दाल-रोटी खाकर दाल की गुणवत्ता की सराहना की। डीएम ने सुझाव दिया कि बच्चों की पौष्टिकता के लिए दाल में पालक एवं लौकी का भी मिश्रण किया जाय।

इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने विद्यालय के प्रांगण में विकसित किए गए पोषण वाटिका व उद्यान का निरीक्षण किया। पोषण वाटिका के निरीक्षण में पाया गया कि यहॉ पर आम, आंवला, अमरूद, सहजन, केला, नीबू व करौंदा आदि प्रजाति के पौध लगाएं गए हैं। डीएम ने पौधों के चयन को सराहनीय बताया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहॉ पर 225 बच्चे पंजीकृत हैं। जिसमें 108 बालक व 117 बालिकाएं हैं। डीएम ने बच्चों से आंवला व अन्य पौधों में पाए जाने वाले विटामिन्स के बारे में प्रश्न किया जिसका बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। निरीक्षण के उपरान्त डीएम व एसपी ने बच्चों को बिस्किट का वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.