ब्लाकों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभान्वित हुए आवासीय योजनाओं के लाभार्थी

बाबू खान

बहराइच 15 नवम्बर। मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत लाभार्थियों के प्रथम किश्त की धनराशि के डिजिटल अन्तरण एवं कार्यक्रम के पश्चात् निर्मित मुख्यमंत्री आवास के वर्चुअल गृह प्रवेश के लिए मा. मुख्यमंत्री जी उ.प्र. शासन द्वारा राज्य मुख्यालय पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में जनपद लखनऊ, बाराबंकी सीतापुर, हरदोई, उन्नाव खीरी एवं रायबरेली के मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण किया गया।

 

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के दिशा निर्देशन में राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के गृह प्रवेश एवं चाभी वितरण हेतु जिले के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजित कर 331 लाभार्थियों की आवास योजना के स्वीकृति पत्र 140 आवास की चाभी वितरण तथा 36 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया।

 

विकास खण्ड मुख्यालय चित्तौरा पर आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विकास खण्ड मुख्यालय महसी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विकास खण्ड नवाबगंज एवं शिवपुर में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, विकास खण्ड मिहींपुरवा में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर तथा विकास खण्डों में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वीकृति पत्र एवं चाभी वितरण तथा गृह प्रवेश कराया गया। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार के.डी. गोस्वामी तथा सम्बन्धित बीडीओ द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.