बिना टोकन के किसान भाई 16 नवम्बर प्रातः 9 बजे से ले सकेंगे खाद : विजय दैपुरिया

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया ने किसानों से कहा कि शांति सद्भावना के साथ खाद प्राप्त करें

विक्रम सिंह जादौन

भिण्ड, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दैपुरिया ने भिंड जिले के किसानों से आग्रह करते हुए किसान भाईयों से कहा है कि रबी फसल की बुबाई हेतु रासायनिक उर्वरक यूरिया डीएपी आदि का नगदी पर विक्रय विपणन सहकारी संस्था/ विपणन संघ- पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, एम.पी. एग्रो-पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड, विपणन सहकारी संस्था- मुडियाखेड़ा, पण्डित रामदयाल एवं कुसुमकान्त फर्टीलाईजर (निजी विक्रेता) – पुरानी गल्ला मण्डी भिण्ड एवं हरीशचन्द्र एवं निमित फर्टीलाईजर (निजी विक्रेता) अटेर रोड़ बडे हनुमान जी के पास भिण्ड पर 16 नवम्बर 2022 बुधवार प्रातः9 बजे से आगामी आदेष तक बगैर टोकन के प्राप्त कर सकते हैं।

भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दैपुरिया ने किसान भाईयों से कहा नगदी पर खाद लेने के लिए आधार कार्ड की मूल प्रति, ऋण पुस्तिका की मूल प्रति लेकर अवष्य जाए। किसान भाईयों को टोकन की आवश्यकता नहीं है । उन्होंने भिंड जिले की समस्त किसानों से कहा कि कि वे निर्धारित स्थानों पर अपने दस्तावेज लेकर खाद्य खरीदी केंद्र पर पहुंचकर यूरिया प्राप्त कर सकते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि केंद्र पर किसानों के लिए खाद वितरण में कोई समस्या उत्पन्न ना हो अनुशासन एवं किसानों के लिए पर्याप्त खाद मिले इसके लिए विभाग चिंता करें l

भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दैपुरिया ने कहा कि किसान खरीदी केंद्र पर पूर्ण अनुशासन एवं विभागीय अधिकारियों का और केंद्र पर खाद वितरण करने वाले कर्मचारियों सहयोग प्राप्त करें ताकि खाद वितरण में कोई करना या ना हो आप सभी को शांतिपूर्वक से खाद उपलब्ध कराया जा सके l

Leave A Reply

Your email address will not be published.