नशा और नशा करने वालों से रहे दूर -कमल गोयल

गोराघाट में नशा मुक्ति अभियान, पुलिस ने स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति के प्रावधानों और थाना संबंधी दी जानकारी

दतिया।मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के पालन में एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल नेतृत्व में पुलिस ने स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति सहित अन्य कानून की जानकारी दी।

साथ ही इसके लिए विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाकर आमजन को जागरूक भी किया गया। इसी क्रम में गोराघाट थाना पुलिस ने विवेकानंद स्कूल के बच्चों को उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्राभावों की जानकारी दी।नशा और नशा करने वालों से रहे दूर, गोराघाट थाना पुलिस ने विद्यार्थियों को बताया कि वह नशा और नशा करने वालों से हमेशा दूरी बनाकर रखें। नशा करने वाले व्यक्ति आपको भ्रामक जानकारी देकर आपको नशे के प्रति प्रेरित कर सकते है। इसलिए इनके पास रहना, साथ रहना आपके लिए उचित नहीं होगा।नशा मुक्ति के लिए दिलाई शपथ,नशा मुक्ति अभियान, यातायात जागरूकता, महिला अपराधों की जागरूकता अभियान के बारे में और छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। साथ ही नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.