बिहार के लिए हम जो कुछ भी कर रहे हैं, वह सब बापू, लोहिया एवं जेपी के विचारों पर है आधारित- नीतीश

पटना, 08 अक्टूबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज को कहा कि राज्य में उनकी सरकार जो कुछ भी कर रही है वह सब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों पर आधारित है । मुख्यमंत्री श्री कुमार ने शनिवार को सम्पूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सारण जिले के सिताब दियारा के भ्रमण के दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शिष्य हैं। आज पूरे बिहार में हमलोग जो भी विकास कार्य कर रहे हैं सब उनके विचारों पर ही आधारित है। इसमें महात्मा गांधी जी और राम मनोहर लोहिया जी का विचार भी शामिल हैं।


श्री कुमार ने कहा कि इन सबके विचारों में समानता थी। ये सभी गांधी जी को ही मानने वाले थे। हम बिहार के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं सब इन्हीं के विचारों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हमने शुरु से काम किया है। समाज में एकजुटता के साथ प्रेम और भाईचारे का भाव रहे, यह जरुरी है। आपस में विवाद कम से कम हो। हिंदू-मुस्लिम किसी भी समुदाय के लोग हों सब में आपस में अच्छा संबंध रहे। इन सबके लिए हमलोगों ने शुरू से काम किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.