रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध रेल टिकट के तीन धंधेबाजो को किया गिरफ्तार

दो लैपटाॅप,एक प्रिंटर,एक सीपीयू व पांच मोबाईल के साथ पचास हजार के अवैध रेल टिकट बरामद

मोतिहारी, 20जनवरी ।रेलवे सुरक्षा बल बापूधाम मोतिहारी थाना ने एक बड़ी कारवाई करते हुए अवैध टिकट के तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते हुए आज रेलवे सुरक्षा बल बापूधाम मोतिहारी थाना के इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि अवैध रेल टिकट कारोबार में संलिप्त लोगो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के बीच गुप्त सूचना मिली कि जिले के चकिया क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रेल टिकट का काम किया जा रहा है।इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विपुल शर्मा,आरक्षी अंकेश कुमार,मंकेश कुमार व अनिरूद्ध यादव की एक टीम गठित की गई।

उन्होंने बताया कि टीम ने चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा स्थित चुन्नू बाबू मछली मार्केट मे एक दूकान पर छापेमारी की गई।जहां से बड़े पैमाने पर अवैध रेल टिकट के साथ तीन धंधेबाजो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार धंधेबाजो की पहचान चंदन कुमार पिता रामभरोस चौधरी ग्राम पूरन छपरा,थाना चकिया,राजकुमार पिता राजेश्वर सिंह ग्राम मदन सिरसिया,थाना कल्याणपुर व गुड्डु कुमार पिता कृष्णा साह ग्राम गंगा सिरसिया थाना चकिया सभी जिला पूर्वी चंपारण के रूप मे की गई है।इनके पास से अवैध रेल टिकट बनाने में प्रयुक्त दो लैपटाॅप,एक प्रिंटर,पांच मोबाईल व एक सीपीयू के साथ लगभग पचास हजार मूल्य के अवैध रेल टिकट बरामद किया गया है।गिरफ्तार सभी अभियुक्तो से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। News Source : News Agency (Webvarta)

Leave A Reply

Your email address will not be published.