02 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस व चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात के साथ 02 नफर अभियुक्ततो को सामान व मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया

बाबू खान

बहराइच, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा जनपद बहराइच द्वारा मय हमराही गणों की मदद से घुमनाभारु मोड़ के पास एक मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को 02 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस व मु0अ0सं0 161/2022 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 में चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 276/2022, 277/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त 1. सरजू पुत्र दूलारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी 2.इतवारी पुत्र मैकू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम छावनी दा0 गूढ थाना – मोतीपुर बहराइच के विरुध् विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त– सरजू पुत्र दूलारे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पचासा थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी 2 इतवारी पुत्र मैकू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम छावनी दा0 गूढ थाना – मोतीपुर बहराइच

बरामदगी
1. अभियुक्त सरजू के पास से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज चरस व 03 जोड़ी सफेद धातू चाँदी के पायल व 02 अदद नाक की कील पीली धातू सोना
2. अभियुक्त इतवारी के कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम नाजायज चरस व 02 अदद जोड़ी सफेद धातू चाँदी के पायल व 01 अदद जोड़ी सफेद धातू के पायजेब
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. एसओ शशि कुमार राणा
2. वरि0उ0नि0 गजेन्द्र पाण्डेय
3.का0 हेमन्त कुमार वर्मा
4.का0 दूर्गेश पाण्डेय़
5. का0 महीप शर्मा
6. का0 प्रेमप्रकाश यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.