मीडियाकर्मियों की बड़ी संख्या के बीच प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में हुआ “स्वदेश प्रेम” समाचार पत्र का विमोचन

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) स्वदेश प्रेम समाचार पत्र का प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मे विमोचन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली और एनसीआर के पत्रकार और चैनलों के रिपोर्टर मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने समाचारपत्र स्वदेश प्रेम और इसके संपादक शान मोहम्मद की प्रशंसा करते हुए उन्हे अपनी शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार और बेववार्ता न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक सईद अहमद रहे। उनके अलावा मीडिया कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया के महासचिव मौलाना अब्दुल रशीद, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अनवार अहमद नूर तथा “लोकतंत्र का पाया” के सम्पादक  शमशाद अली मसूदी, ओके इंडिया सेटेलाइट न्यूज़ चेनल के दिल्ली हैड समीर सिद्दीकी, न्यूज़-24 टुडे के सम्पादक अफ़ज़ल अंसारी आदि उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सईद अहमद ने कहा कि समाचार पत्र के ज़रिये अवाम की खिदमत की जा सकती है और यदि पत्रकार अपना पत्रकारिता धर्म का पालन करें तो लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। आज जब पूरा प्रिंटिंग मीडिया बुरे दौर से गुज़र रहा है तब भी  अख़बार निकालना क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने स्वदेश प्रेम समाचार पत्र के सम्पादक शान मोहम्मद का होंसला बढ़ाया। मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा कि शान मोहम्मद अच्छे कलमकार हैं और वह देश, समाज के लिए काम करेंगे।
अनवार अहमद नूर ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता-
 “जो भरा नहीं है भावों से,
जिसमें बहती रसधार नहीं।
वह ह्रदय नहीं पत्थर है,
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
पढ़ते हुए अखबार के शीर्षक और शान मोहम्मद की प्रशंसा की। संपादक शान मोहम्मद ने कहा कि मैं लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। उन्होंने सभी मेहमानों और उपस्थित जनों का शुक्रिया अदा किया।  इस विमोचन प्रोग्राम में प्रेस रिपोर्टर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत कुमार, रानी खान, मो. सलीम इदरीसी, मो फारुख मंसूरी, आवामी लहर के सम्पादक  ताहिर अमीन, मक़सूद राही, शाहिद खान तहसीनी, संदीप कुमार, दबंग न्यूज़ के सम्पादक इमरान रज़ा, हिना खान, गुलनार परवीन, आमना खातून सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.