भूमि कब्जाने के विरोध में दिया गया धरना

लक्ष्मण पाण्डेय

बहराइच, 05 सितम्बर ।सादर निवेदन है कि मैं कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अपना धरना सायंकाल 03:00 बजे से 05:00 बजे तक दे रहा हूँ। मेरी भूमि 274/1 बुद्धा रिसार्ट के सामने टेड़वा बसन्तपुर में है। जिस पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल जी के देवर दो बार कब्जा करने जा चुके है। प्रथम बार 31 July को जब रविवार छुट्टी का दिन था। दूसरी बार 14 अगस्त को जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। 17 अगस्त 2022 से 30 अगस्त तक मैं अपनी भूमि को बचाने के लिए वहीं पर बैठा रहा। अब 31 अगस्त से जिला कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर धरना दे रहा हूँ।

मेरी खतौनी संख्या 162 में गाटा सं0 274 में 231 हेक्टेयर करीब दो बीघा 17 बिस्वा जमीन है जिसका बैनामा मैने बाबूशाह से 10.12.2014 को कराया था जिसका इस खतौनी में अकेले हिस्सेदार हूँ। दो लोग नहीं है जिसका खसरे में 274/1 है जिस पर मैं काबिज हूँ । सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के देवर की खतौनी संख्या 599 में गाटा सं0 274 म में 479 हेक्टेयर करीब 5 बीघा 18 बिस्वा जमीन है। जिसमें दो लोग हरिशचन्द्र पाठक और दीपाली जायसवाल है जिसका खसरा नं0 274/5 है जिसका बैनामा 10.06.2011 को हुआ था इन्होने अपना बैनामा उग्रसेन सिंह से लिया था यह हर जगह केवल चौहद्दी 274/1 की दिखाई है। यह हर जगह केवल बैनामा दिखाती है यह खसरा खतौनी जानबूझकर नहीं दिखाती है। सबको भ्रम में डाल रखा है। यदि किसी को भ्रम है कि 274/1 उनकी भूमि हैच तो इसकी पैमाइश करा ले। इनकी भूमि निकलती है तो मैं छोड़ दूंगा। इसलिए जब तक भूमि की पैमाइश नहीं हो जाती तब तक मेरा धरना जारी रहेगा। योगी जी की सरकार है दबंगई नहीं चलेगी। बुलडोजर चलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.