मेहगांव एवं गोहद क्षेत्र में बनाये गए स्ट्रॉंग रूम, मतगणना स्थल एवं मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

ग्रामीण एवं नगरीय जन से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी

पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन को निष्पक्ष,भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

विक्रम सिंह जादौन

भिण्ड 09 जून,  मेहगांव एवं गोहद क्षेत्र में में त्री-स्तरीय पंचायत के लिए निर्वाचन 08 जुलाई को एवं मेहगांव,गोरमी,गोहद,मौ एवं मालनपुर नगरीय निकाय के लिए निर्वाचन 13 जुलाई को होगा। इसी संदर्भ में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को मेहगांव एवं गोहद क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों हेतु बनाये गये मतदान केन्द्रों,स्ट्रॉंग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय जन को भी समझाईश दी कि सभी लोगों को मतदान शत-प्रतिशत करना है। भ्रमण के दौरान एसडीएम मेहगांव श्री वरुण अवस्थी ,एसडीएम गोहद श्री शुभम शर्मा ,एसडीओपी मेहगांव एवं गोहद सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने मेहगांव क्षेत्र के शास. कन्या उच्च. माध्यमिक विद्यालय मेहगांव में नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये बनाए गए स्ट्रोंग रूम,मतगणना स्थल ,शासकीय हाईस्कूल मेहगांव में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल,शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय बरहद में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्र ,शासकीय उचित मूल्य दुकान बरहद में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्र एवं शासकीय कन्या माध्य. विद्यालय बहुआ में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केंद्र एवं गोहद क्षेत्र के शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में पंचायत निर्वाचन के लिये बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल,मालनपुर में नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु बनाए गए स्ट्रॉंग रूम,मतगणना स्थल का भ्रमण कर वहां पर छाया, पानी, भवन, गेट, खिड़की, दरवाजे, रैम्प आदि का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के पहले मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधायें समय से पूर्व सुनिश्चित कर ली जाये। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिये मतदान केन्द्रों पर साफ-सफाई, मतदान दलों के रूकने के लिये आवश्यक सुविधायें अभी से सुनिश्चित करायी जायें। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय जन से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी।पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने ने कहा कि सभी निडर होकर मतदान करें। पंचायत चुनाव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा पंचायत चुनाव में फोर्स की कई टुकड़ियां भी जिले को मिलेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.