रामलीला-हनुमान जी ने लगाई सोने की लंका में आग

भिंड, 23 मार्च, भिंड वाटर वर्क्स शहीद पार्क के बगल में चल रही रामलीला में भिंड के युवा विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह बाबा भगवान दास विनोद पंडित ने आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया रामलीला कला मंडल के अध्यक्ष पं राजेन्द्र पुरोहित, धर्मसिंह भदौरिया, नमो नारायण दीक्षित, एवं विपिन उपाध्याय ने अतिथियों का स्वागत किया विधायक जी ने कहा कि रामलीला के माध्यम से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की महिमा का संदेश मिलता है हम अपने परिवार समाज और देश को परस्पर प्रेम सहयोग धर्म एवं नीति का पालन करते हुए परम वैभव कै उच्चतम शिखर पर ले जाय हम आयोजकों को धन्यवाद देते हैं कि वह ग्रामीण कलाकारों के माध्यम से इस परंपरा को जीवंत बनाये हुए हैं राजा सुग्रीव के आदेश का पालन करते हुए वानर सेना सीता माता की खोज में जंगलों में घूम रहे हैं सिंधु नदी के किनारे संपाती से भेंट होती है

संपाती को हजारों कोस तक देखने की क्षमता है वह जानकारी देता है कि सतयोजन समुद्र कोलाघ कर लंका में जा सकता है तो ही सीता माता के दर्शन कर सकते है जामवंत जानते हैं कि यह क्षमता सिर्फ हनुमान जी में है, वह हनुमान जी को अपनी क्षमता की याद दिलाते हैं हनुमान जी रामकाज के लिए सहर्ष तैयार हो जाते हैं और विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए लंका में प्रवेश कर जाते हैं उन्हें आश्चर्य होता है कि राक्षसों की नगर में राम भक्त का घर कहा से आया वह विभीषण से भेंट करते हुए अशोक वाटिका में पहुँच कर छिपकर सीता माता के दर्शन करते है लंकापति रावण की तमाम धमकियों के बाद एक माह की चेतावनी के बाद जब रावण चला जाता है तो राम द्वारा दी गई अंगूठी से सीता माता को विश्वास हो जाता है और हनुमान जी को अजर अमर होने का आशीर्वाद देती है सीता माता की आज्ञा से जब अपनी भूख मिटाने के लिए फल खाने लगते हैं वानर स्वभाव के कारण पेड़ों को भी उखाड़ देते हैं रखवालों के रोकने पर उनकी धुनाई लगाते हैं रावण पुत्र अक्षय कुमार को मार देते हैं रावण क्रोध में आकर मेघनाथ के द्वारा पकड़ कर दरबार में पेश कराते हैं रावण हनुमान जी को मारने का आदेश देते हैं लेकिन विभीषण के कहने पर कि दूत को मारना नीति विरूद्ध है हनुमान जी रावण को राम की शरण में जाने का सुझाव देते हैं रावण क्रोध में आकर पूछ को जलाने का आदेश देता है पूंछ में आग लगने के बाद हनुमान जी एक मकान से दूसरे मकान पर कूंदते हुए सोने की लंका को जलाकर राख कर देते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.