पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रधानमंत्री को लिखे जाएंगे पत्र – गगन शर्मा

विक्रम सिंह जादौन

भिण्ड, 13 फरवरी, – न्यू मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सतेंद्र सिंह तिवारी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष गगन शर्मा के नेतृत्व में गौरी सरोवर स्थित किशोरी वोट क्लब पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांत, संभाग एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में एनपीएस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक में प्रांतीय स्तर की एजेंडे पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने हेतु कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। शिक्षक मुकेश राठौर को जिला सचिव, शिक्षक मयंक खंडेलवाल को सह सचिव, एवं सहायक शिक्षक अमित शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया।
बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला ने कहा की हमें बजट सत्र के पूर्व विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाली करवाने हेतु सभी विधायकों के घर धरना देकर ज्ञापन सपना होगा।


संभागीय संरक्षक गिर्राज भदोरिया ने कहां कि हमारे साथी लगातार सेवानिवृत्त हो रहे हैं और एनपीएस पेंशन के रूप में हजार, बारह सौ रुपए दिए जा रहे हैं यह बहुत दुखदाई है जो सरकार हमारी बात हमारी मांग नहीं मानेगी हम उसका सहयोग भी नहीं करेंगे। संभागीय अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा 30, 40 वर्ष की सेवा करने वाले सरकारी कर्मचारी को पेंशन बंद करके एनपीएस तथा एक दिन के लिए विधायक सांसद बनने पर पेंशन जितनी बार जीत उतनी बार पेंशन यह कैसा कानून है?? हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए। बैठक में जिला अध्यक्ष गगन शर्मा ने बताया कि हम सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रधानमंत्री को उनकी वेबसाइट पर जाकर पत्र लिखेंगे इसमें प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करेंगे की हमारी पुरानी पेंशन बहाल की जाए एवं बहुत जल्दी हम विधायकों को ज्ञापन देकर उनसे कहेंगे की विधानसभा के सीत सत्र में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हमारी मांग रखी जाए।

बैठक में राजस्व विभाग पटवारी संघ की ओर से पटवारी राघवेंद्र सिंह तोमर,  धर्मेंद्र शर्मा, शत्रुघन सिंह, प्रभाकर सिंह, मनमोहन सिंह राजावत, जिलेदार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसी के साथ सेवानिवृत्त सैनिक जयदीप सिंह राजावत जिन्हें पुरानी पेंशन मिल रही है उन्होंने भी कहा कि शासन को पुरानी पेंशन बहाल की जानी चाहिए कर देनी चाहिए क्योंकि पेंशन ही बुढापे का सहारा होती है। बैठक में महिला जिला अध्यक्ष उषा दीक्षित कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंजू शर्मा रछेड़ी प्राचार्य संतोष यादव, पंकज सोनी, क्षमा मिश्रा, मीना ओझा, अश्वनी तिवारी, प्रमोद कुमार शर्मा, राजेंद्र गोयल, कुलदीप बसेड़िया, मनीष जोशी, गयाराम बाथम, विनोद गोयल, विजय शाक्य, कमलेश सिंह कुशवाह, रविंद्र शाक्य, महावीर प्रसाद, उमंग सक्सेना, राम सिंह प्रजापति, राजीव त्रिपाठी, विजय राम बघेल एवं बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा विभाग राजस्व विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होकर सहभागी रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.