तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आध्यात्मिक विचारों से देश को आजादी मिली— अतुल पाठक

विक्रम सिंह जादौन

भिंड/ भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ऐसे संकल्प के साथ आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भिंड शहर के सुभाष चौराहे पर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीl

इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल पाठक ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचार जिस भाव से उन्होंने जनता को जागृत किया है उन्हीं के बलिदान से यह देश को आजादी प्राप्त हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इसी भाव को संकल्प के साथ उनके अद्भुत विचारों को हर समाज के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे मैं उनको शत-शत नमन करता हूंl

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीमती आभा जैन ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचारों को महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सर्व समाज की बहन हो तक पहुंचाने का संकल्प लेती है मैं उनके चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूंl, उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में नेता जी का विशेष योगदान रहा है

इस अवसर पर सुनील कौशल, मन्नू दीक्षित, सरजन नरवरिया, सौरभ जैन, रूपेश नरवरिया, सौरभ भदौरिया, सत्यम श्रीवास, विक्रम सिंह, लवकुश परिहार, गिर्राज नरवरिया, विजय आदि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.