चाइल्डलाइन दोस्ती सप्ताह समापन के आखिरी दिवस पर स्लिम एरिया में मनाया गया बच्चों का जन्मोत्सव

विक्रम सिंह जादौन
भिण्ड, 20 नवम्बर, आज चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के समापन सप्ताह के सातवें दिवस पर चाइल्डलाइन के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में मुरली पुरा मोड पर भटटा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों बच्चों का जन्म दिवस बड़े धूमधाम और हर्षाेल्लास से दोस्ती सप्ताह समापन पर मनाया गया। जिसमें 107 बच्चे और 80 उनके माता-पिता आदि ने भाग लिया बच्चों ने चाइल्डलाइन 1098 का प्रिंट लोकों से बना हुआ केक काटा और अपने भाई बहनों का मुंह मीठा केक द्वारा कराया जिस पर चाइल्डलाइन सदस्य नीलकमल सिंह भदौरिया ने बताया कि चाइल्डलाइन एक आपातकालीन सेवांए जो मुसीबत में फसे हुए बच्चों के लिए कार्य करती है।

जब कोई बच्चा अकेला हो या सहायता के लिये 1098 पर काॅल करता है। बच्चों की मदद करने के लिए चाइल्डलाइन टीम 24 घंटे तत्पर रहता है। बच्चें अपने आप को अकेला न समझें मुसीबत में 1098 पर फोन करके मदद मांगे उनके परिजन भी मदद मांग सकते है। सभी बच्चों को केक बांट कर नमकीन, बिस्कुट, गुब्बारे, आज वितरित किये गये जिससे सभी बच्चें एक नए अनुभव की अनुभूति कर प्रसन्न मुद्रा में दिखे। चाइल्डलाइन 1098 पर टोल फ्री नम्बर पर बच्चों से काॅलिंग करवाई गई जिससे बच्चे 1098 पर बिना झिझक से मुसीबत में होने पर चाइल्डलाइन से मदद मांग सके इस मौके पर नेहरू युवा केंन्द्र के भिंड ब्लाॅक कोआर्डिनेटर व ओज कवि आशुतोष शर्मा नंदू व चाइल्डलाइन के सदस्य नीलकमल सिंह, उपेन्द्र व्यास, अनमोल, अजब, आकाश, आदि के सहयोग से कार्यालय को सफल बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.