उवर्रक व्यवस्था हेतु थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया

विक्रम हिंस जादौन

भिण्ड, 16 अक्टूर, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला भिण्ड म.प्र. विभाग द्वारा प्रभारी कलेक्टर महोदय के निर्देश पर जिला भिण्ड में रवी फसलो की तैयारी एवं सरसों की बोनी का कार्य चल रहा है। जिसके लिए उवर्रक व्यवस्था हेतु थोक उर्वरक विक्रेताओं के दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में कुसुमकांत जैन, मैसर्स पं. रामदयाल एण्ड सन्स गल्ला मण्डी पुरानी परिसर भिड एवं अटेर रोड भिण्ड पर मेसर्स हरीशचंद्र जैन प्रतिष्ठान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया।

जिसमें दिनांक 12 अक्टूबर 2021 से 16 अक्टूबर 2021 तक यूरिया 288.9 MT, डीएपी 65.75 MT, एसएसपी-42-9mt एवं एमओपी 6.6, एएसपी-50 MT एपीके-31MT प्राप्त हुआ जिसको फुटकर विकेटाओं को प्रदान किया गया। उक्त तीनो प्रतिष्ठानों को दुकान एवं गोदामों का निरीक्षण किया गया ) पीओएस मशीन एवं गोदाम में रखा उर्वरक सही पाया गया । उक्ट नरीक्षण उपसंचालक कृषि शिवराज सिंह यादव द्वारा किया गया । आज की स्थिती में को-ऑपरेटिव में डीएपी 3590 वितरण एवं 581.08 शेष यूरीया 2548 mt वितरण एवं 590 mt शेष, NPK -140 mt शेष-48 mt।विपरण संघ में डीएपी – 5319 mt भण्डारण एवं 4083 mt वितरण एवं 1236 MT शेष है। यूरीया 4233 mt भण्डारण एवं 2551 mt वितरण एवं 1682 शेष है| एनपीके 866 MT भण्डारण 217.3mt वितरण एवं 649 mt शेष है। निजी क्षेत्र में DAP – 102 mt एवं यूरीया 850mt शेष है

Leave A Reply

Your email address will not be published.