सिकन्दराराऊ सब पोस्ट ऑफिस में अभद्र भाषा से पत्रकारों से भी पेश आते हैं कर्मचारी

सब पोस्ट ऑफिस में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का क्यूआर कार्ड मांगने पर पत्रकार को दी धमकी और क्यूआर कार्ड देने से किया मना

दुष्यन्त यादव

हाथरस/सिकन्दराराऊ, 03 जून,  एक तरफ भारत सरकार पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की वार्ता करती है और एक तरफ दिन पर दिन पत्रकारों पर जमकर हमला एवं धमकी दी जा रही है शासन प्रशासन सो रहा है जमकर भ्रष्टाचार सभी सरकारी ऑफिसों में किया जा रहा है अगर कोई पत्रकार अपनी आवाज को आगे बढ़ाता है तो उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है इसी तरह सिकंदराराऊ सब पोस्ट ऑफिस में भारत नेशनल लाइव न्यूज़ के प्रधान संपादक दुष्यन्त यादव जी द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग किया गया था उसके कुछ दिन पश्चात वह अपना केवाईसी कंप्लीट कराने के लिए नजदीकी सब पोस्ट ऑफिस सिकंदराराऊ पहुंचे तो वहां पर पुष्पेन्द्र उर्फ पिंकी नामक व्यक्ति जो सिकंदराराऊ में गांव सात्तपुर निवासी बताया जा रहा है इनके द्वारा दुष्यन्त यादव जी की बायोमेट्रिक कंप्लीट की गई एवं नियमानुसार बायोमेट्रिक कंप्लीट होने के पश्चात सभी ग्राहकों को बैंक की ओर से क्यूआर कार्ड प्रोवाइड किया जाता है दुष्यंत यादव जी द्वारा जब क्यूंआर कार्ड मांगा गया तो पिंकी पोस्ट ऑफिस वर्कर ने उनसे कह दिया कि आपको हम क्यूआर कार्ड नहीं दे सकते क्योंकि आपने ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग किया है जबकि बैंक के नियमानुसार कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी करने पर बताया गया की आपकी केवाईसी करने के बाद तुरंत क्यूआर कार्ड प्रोवाइड किया जाता है और दुष्यंत यादव जी को बोला कि आप पोस्ट ऑफिस जाइए और अपना क्यूआर कार्ड लेकर आयेगा आपको क्यूंआर कार्ड दिया जाएगा जब दुष्यंत जी यादव जी द्वारा पुष्पेन्द्र को कॉल किया गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि हम आपको इस तरह कार्ड नहीं दे सकते दुष्यंत यादव जी सिकंदराराऊ सब पोस्ट ऑफिस पहुंचे वहां पर पिंकी से क्यूआर कार्ड मांगा तो उनके पिता और पुष्पेन्द्र ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बोला कि तुम जो जो चाहो वह कर लो हम कार्ड नहीं देंगे और फिर धमकी दी कि तुम पत्रकार हो जो चाहे वह कर लेना हम कार्ड नहीं देंगे जहां चाहे वहां कार्रवाई करिए। संबंधित अधिकारियों से दुष्यंत यादव जी की मांग है इस प्रकार की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ऐसे कर्मचारी अधिकारी अपने काम पर लामबंद रहे जब पत्रकारों के साथ इस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा सकता है तो आम जनमानस के साथ किस भाषा का प्रयोग किया जाता होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.