खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित होकर बढ़ाया हर्रैया का मान

बस्ती, 17 मार्च, बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के अंतर्गत अमधनपुर निवासी लालचंद पुत्र श्रीरामहित ने अक्टूबर 2009 में सहायक अध्यापक के पद पर चयनित हुए इसके बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी निरंतर अभ्यास के बाद मार्च 2021 मे खंड शिक्षा अधिकारी का पद हासिल किया। इस खुशी के मौके पर लक्ष्य कोचिंग क्लासेज हर्रैया में फूलचंद जी का किया गया भव्य स्वागत प्रेस वार्ता के दौरान आपने ने इस सफलता का श्रेय महापुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी वा अन्य समाज सुधारकों को दिया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है।

साथ साथ पहली पोस्टिंग की शुरुआत हाथरस से करते हुए बताया कि इस पद पर मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसका निर्वहन पूर्ण ईमानदारी और तत्परता से करूंगा इस मौके पर अजय कुमार, अर्जुन प्रसाद, छोटेलाल, लक्ष्मण लाल, सिकंदर, जितेंद्र नाथ वरुण, आसाराम कनौजिया, मनमोहन कनौजिया ,अरुण कुमार, गुलाम अशरफ अंसारी, चंद्रशेखर कनौजिया, राम पियारे, राजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, उमाशंकर, हरिप्रसाद शर्मा,सहित तमाम सहायक अध्यापक वा प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.