बस्ती स्टेशन पर 30 करोड़ खर्च करके बनेगा वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि बस्ती समेत सात स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास शेड बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। शेड से व्यापरियों को माल की लोडिंग-अनलोडिंग में सहूलियत के साथ लगभग ब 50 हजार युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।लखनऊ मंडल में ने कहा और बस्ती के अलावा सुभगपुर और थामसनगंज स्टेशन, इज्जतनगर मण्डल के छतरपुर और वाराणसी मण्डल में अहिल्यापुर और टेकनिवास में वर्ल्ड क्लास शेड बनाने का प्रस्ताव है। इन सभी पर 229 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नकहा जंगल स्टेशन पर 31 करोड़ और बस्ती में 30 करोड़ खर्च होंगे। सबसे अधिक 63 करोड़ रुपये छतरपुर में खर्च होंगे।
बस्ती में गुड्स शेड की हालत खस्ता हो चुका है। सड़क ठीक न होके के कारण ट्रक का पहुंच पाना मुश्किल हो जाता है। और घंटो सड़क पर जाम लगा रहता है। जिससे तमाम व्यापारियों ने रेलवे से अपना व्यापार भी कम करके रोड ट्रांसपोर्ट की तरफ रुख कर लिया है. अब इन सभी गुड्स शेड को भी बेहतर करने की तैयारी किया जा रहा है। बस्ती में वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जो 30 करोड़ खर्च करके वर्ल्ड क्लास गुड्स शेड बनाये जायेगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.