स्मृति दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को नमन- अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेट

धीरेंद्र प्रताप सिंह

गोंडा। 11 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा प्राचार्य प्रो० रविंद्र कुमार पांडेय के यजमान्तव मेंआर्य प्रतिनिधि सभा उ० प्र०विद्यार्य सभा प्रधान पं०विमल कुमार आर्य केआचार्यत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के 67 वे स्मृति दिवस पर यज्ञ के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुई कहा शास्त्री जी सादगी एवं राष्ट्र के सच्चे पहरी थे।प्रधान शास्त्री विनोद आर्य ने अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की प्रति प्राचार्य रविंद्र पांडेय प्रो० अमन चंद्रा, प्रो०ऋषि प्रो० बघेल जी को भेट की और कहा की युवाओं को शास्त्री् जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताशकंद की घटना निसंदेह अभी भी रहस्यमय है।


इस अवसर पर समाज सेवी धर्मवीर आर्य,अरविंद गुप्ता सोम प्रकाश सत्यप्रकाश शास्त्री अरविंद सक्सेना आर्यवीर दल जिला संचालक प्रदीप आर्य प्रो० डॉ दिलीप शुक्ला ,प्रो०चमन कौर अतुल कुमार सिंह, डॉ० विवेक प्रताप सिंह, शरद कुमार पाठक, डिप्टी ओझा आदि हजारों लोगों ने शास्त्री जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उधर राजेश श्री०ने माता प्रेमाश्री०की स्मृति यज्ञ आचार्य पं०विमल आर्य से कराया जिसमें राकेश, राघेश अभिषेक, साधना श्री० शास्त्री विनोद आर्य प्रदीप अरविंद आदि लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.