यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया

बाबू खान

बहराइच ,  18.11.2022 को यातायात माह नवंबर के दृष्टिगत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी यातायात जंग बहादुर यादव , एआरटीओ बहराइच श्री ओ पी सिंह व प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात शशी कांत कौल मय महराही के द्वारा सैनिक इंटर कॉलेज अकबरपुरा बहराइच के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया व यातायात शाखा में नियुक्त समस्त होमगार्ड व पीआरडी जवानों के द्वारा पुलिस लाइन बहराइच से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई जो गुरुनानक चौक , घंटाघर , छावनी से डिघिया तिराहा पर जाकर संपन्न हुआ l

जिसे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया व शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर यातायत नियमों से संबंधित पंपलेट वितरित किया गया व ट्रैक्टर – ट्रालीयों , पिकअप , मैक्स व अन्य कमर्शियल गाड़ियों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया व इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 40 वाहनों से 92500/- रुपए का चालान किया गया व अवैध टैक्सी/बस स्टैंड बना कर वाहनों का संचालन न करने हेतु अपील किया गया व दो पहिया वाहन चालकों को सदैव हेलमेट व चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने हेतु व वाहन संचालन करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया l
नोट – यातायात माह नवंबर के दिनांक 01.11.2022 से 18.11.2022 तक के चालान का विवरण निम्नवत है
1- कुल चालान किए गए वाहनों की संख्या – 3824
2- कुल धनराशि – 6669800
3- सीज किए गए वाहनों की संख्या – 10
4- हेलमेट न धारण करने पर चालान किए गए वाहनों की संख्या – 2238
5- सीट बेल्ट न धारण करने पर चालान किए गए वाहनों की संख्या – 195
6- तीन सवारी में चालान किए गए वाहनों की संख्या – 512
7- बिना लाइसेंस वाहन संचालन करने पर चालान किए गए वाहनों की संख्या – 315
8- बिना बीमा के चालान किए गए वाहनों की संख्या – 136
9- ओवर स्पीड में वाहन संचालन करने पर किए गए चालान की संख्या – 17
10- नो पार्किंग में चालान किए गए वाहनों की संख्या – 487
11- मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न धाराओं में चालान किए गए वाहनों की संख्या – 239

Leave A Reply

Your email address will not be published.