पोषण आहार घोटाले की हो उच्चस्तरीय जांच: कमलनाथ

भोपाल, 05 सितंबर,  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पोषण आहार घोटाले का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इसकी विस्तृत उच्चस्तरीय जांच कराए जाए और इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो तथा जिम्मेदारी तय की जाये। श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा ‘मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में हर योजना में, हर काम में भ्रष्टाचार व घोटाले होना आम बात है। अब शिवराज सरकार में पोषण आहार घोटाला सामने आया है। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जो कि खुद मुख्यमंत्री के पास है, टेक होम राशन के नाम पर जमकर फ़र्ज़ीवाडा किया गया है। अकाउंटेंट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों व महिलाओं को दिये जाने वाले पोषण आहार में उत्पादन, परिवहन, वितरण के नाम पर जमकर खेल खेला गया।’

पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ‘करोड़ो का हज़ारों किलो वज़नी पोषण आहार काग़ज़ों में ट्रक से आया और जो नंबर बताये गये थे वो ऑटो, कार व टैंकर के निकले। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते थे, उनके नाम पर भी करोड़ों का राशन बांट कर फ़र्ज़ीवाडा किया गया। एक तरफ़ तो मध्यप्रदेश वर्षों से कुपोषण में देश में अव्वल है और दूसरी तरफ़ पोषण आहार के नाम पर इस तरह का फ़र्ज़ीवाडा, इस सरकार की सोच व नियत को बता रहा है कि किस प्रकार का खेल प्रदेश में खेला जा रहा है। इस घोटाले की विस्तृत उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, ज़िम्मेदारी तय हो।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.