सुपर-4 के पहले मैच में सामने होंगे अफगानिस्तान, श्रीलंका

शारजाह, 02 सितंबर,  श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में गुरुवार को खेले गये मैच में बंगलादेश को मात देकर सुपर-4 में कदम रखा है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में एकतरफा रूप से श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था, लेकिन इस बार श्रीलंका बेहतर आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।

इसका मुख्य कारण यह है कि श्रीलंंका ने बंगलादेश के खिलाफ दो विकेट की जीत के जरिए यह साबित किया है कि उसकी बल्लेबाजी में गहरायी है, और वह शुरुआती झटके खाने के बाद भी उभर सकती है और मैच जीत सकती है।

अफगानिस्तान ने जहां श्रीलंका को मात्र 105 रन पर ऑलआउट कर दिया था, वहीं बंगलादेश ने भी 77 रन पर उनके चार विकेट गिरा दिये थे, लेकिन बंगलादेश के खिलाफ श्रीलंका के निचले क्रम ने सराहनीय प्रदर्शन किया और टीम को 184 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया।

दूसरी ओर, अफगानिस्तान इस बार एशिया कप जीतने की मज़बूत दावेदार है और वह श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर व्यापक जीत दर्ज करना चाहेगी। अपने पिछले दो मैचों में विरोधी टीम को क्रमशः 105 रन और 127 रन पर रोकने वाली अफगानिस्तान की सबसे बड़ी मजबूती स्पिन गेंदबाजी है। राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान की जोड़ी अब तक एशिया कप 2022 में आठ विकेट ले चुकी है, और अगर श्रीलंका यह मैच जीतना चाहती है तो उसे इन दोनों गेंदबाजों के सामने सूझ-बूझ से बल्लेबाजी करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.