नेपाल सीमा पर पकड़ी गयी दो करोड़ रूपये कीमत की चरस

बाबू खान

बहराइच, 02 सितम्बर,  नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रुपईडीहा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने सात किलो अवैध चरस के साथ चार अन्तराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत करीब दो करोड़ दस लाख रुपये आंकी गयी है।

 

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस और एसएसबी की टीम रुपईडीहा रोडवेज बस स्टॉप के निकट जांच कर रही थी कि तभी उन्हें चार पहिया वाहन आता दिखाई दिया, जिस पर नेपाली नम्बर प्लेट लगा था। वाहन को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें चरस मिला। जिस पर सवार सभी चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया। सभी के विरुद्ध एनडीपीएस के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान नेपाल के धारा पानी निवासी रेशम खड़गा रिजवान , वसीम खान और दल बहादुर शाही के रूप में हुई है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.