रामनगर में पर्यटकों की कार बरसाती नाले में बही, तीन महिलाओं सहित नौ की मौत

नैनीताल, 08 जुलाई,  उत्तराखंड के रामनगर में कार्बेट पार्क से सटे उफनते ढेला नाले में शुक्रवार को पर्यटकों की कार के बह जाने से तीन महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि एक महिला घायल हो गयी है। नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह साढ़े पांच बजे की है। जब कार कार्बेट पार्क से सटे ढेला बरसाती नाले में बह गयी। पानी का बहाव अधिक होने के कारण कार काफी दूर तक बह गयी, जिससे कार में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी। जबकि रामनगर की कार्बेट कालोनी निवासी नाजिया (20) घायल हो गई।

मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों के नाम पवन जैकब निवासी भीमनगर, सफावादी गेट झुगिया, पटियाला, पंजाब, संगीता तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी, ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली, कविता निवासी गुरु अंगदेव कालोनी, राजपुरा, पटियाला, पिंकी कुमारी उर्फ सकीना निवासी 502बी आमैक्श फारेस्ट स्पा, सेक्टर 93बी नोएडा, अमनदीप सिंह निवासी चालान पट्टी, भवानीगढ़, संगरूर, जानवी उर्फ सपना निवासी इन्द्रपुरा पटियाला, हीना निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउन्डेशन सुभाष विहार, भजनपुरा दिल्ली, आशिया निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर, इकबाल निवासी पटियाला शामिल हैं। घायल को रामनगर अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पकंज भट्ट के अनुसार दुर्घटना की सूचना किसी अनजान व्यक्ति द्वारा 112 नंबर पर दी गयी और रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी, मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि सभी लोग ढेला कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट में ठहरे थे और सुबह पांच बजे वापस लौट रहे थे। मृतकों का रामनगर स्थित राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पंचनामा की कार्रवाई की गयी। आगे की कार्रवाई जारी है। हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी भी घटना स्थल पर मौजूद और राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.