डीएम व एसपी ने धर्म गुरूओ के साथ की बैठक

शांति पूर्ण ढंग से अदा करे जुमे की नमाज

बाबू खान

बहराइच 16 जून। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत धर्मगुरूओं, गणमान्य एवं संभ्रान्तजनों से संवाद कार्यक्रम के उद्देश्य से जनपद में आयोजित हो रही शान्ति समितियों की बैठकों की कड़ी में बुधवार को कैसरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। पीस कमेटी बैठक में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी रहे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मगुरुओं से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। डीएम ने कहा कि बीते शुक्रवार को जनपद में बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज अदा की गई। इसी प्रकार आगे भी जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें।

एसपी श्री चौधरी ने कहा कि शरारती तत्वों पर ध्यान रखें उन्हें चिन्हित करें और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित माहौल को खराब करने वाले आसामजिक तत्वों पर शर्तक निगाह रखी जा रही है। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी अपनी बात रखी और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, तहसीलदार शिवप्रसाद यादव, प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह, ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, सय्यूब अली, मौलाना खालिद, राजीव सिंह, भगवान दास सोनी, बद्रीबाबा, सैफी, मो0 अख्तर, समसुद्दीन सहित अन्य धर्मगुरू, संभ्रान्त एवं गणमान्यजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.